मुख्यमंत्री ने वैश्विक बाजार में आने के लिए उद्यमियों को गुणवत्ता ,मार्केटिंग व पैकेजिंग पर ध्यान देने को कहा
यूपी के उद्योग देंगे दुनिया को श्रेष्ठतम उत्पाद योगीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी के उद्योग दुनिया को श्रेष्ठतम उत्पाद देंगे। उद्यमियों को वैश्विक बाजार में आने के लिए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, डिजायनिंग और पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा।
मुख्यमंत्री शनिवार को लोकभवन में आयोजित हस्तशिल्पियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने एमएसएमई और हस्तशिल्प के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को पुरस्कृत तथा सम्मानित किया। कोरोना के कारण बीते तीन साल से सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था।
उद्यमियों को उत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे सामने चुनौती अपने उत्पाद की विशिष्टता और श्रेष्ठता साबित करने की है। जिस दिन हम अपने 90 लाख यूनिट से श्रेष्ठतम उत्पादों का उत्पादन करने लगेंगे, निसंदेह हम पूरी दुनिया में छा जाएंगे।
पहले उद्यमियों को किया जाता था हतोत्साहित सीएम ने कहा कि पहले श्रमिकों के पास हुनर तो था, मगर उत्पादों में समय के अनुरूप डिजायनिंग, पैकेजिंग का भाव था। इतना ही नहीं शासन स्तर पर उनकी कोई मदद नहीं की जाती थी, यहां तक कि कोई कुछ करना भी चाहता था तो तमाम बंदिशें लगाकर उसे हतोत्साहित किया जाता था। मगर आज हमने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से हस्तशिल्पियों के लिए तमाम कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है। यूपी में आज सबसे अधिक 90 लाख एमएसएमई यूनिट
0 Comments