प्रदेश सरकार ने कमजोर मानसून के चलते कम बारिश वाले जिलों में अल्पकालीन एवं सामान्य सरसों तथा रागी के बीजों के मिनीकिट निशुल्क किसानों को वितरित करेन के लिए 867 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
इस बारे में शनिवार को कैबिनेट बाई सरकुलेशन के जरिये कृषि विभाग के इस बाबत लाये गये प्रस्ताव को अनुमोदित किया। इस योजना में किसी भी तरह के संशोधन के लिए तथा कमजोर मानसून के मद्देनजर किसानों के हित में बीज प्रमाणीकरण योजना के तहत यथावश्यक अन्य किस्मों के बीज आदि के वितरण/निशुल्क वितरण के बाबत मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पकालीन सरसों एवं सामान्य सरसों तथा रागी के प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान के रूप में क्रियान्वित की जाएगी।
आईनॉक्स को मिलेंगी विशेष सुविधाएं
सरकार ने रायबरेली में लग रहे आईना आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स कंपनी की वायु पृथक्करण संयंत्र लगाने के लिए कंपनी को विशेष सुविधाओं को मंजूरी दे दी। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन औद्योगिक विकास विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके प्रारम्भ होने पर आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति में मदद मिलेगी।
अयोध्या में दो नलकूप लगाने को दी भूमि मुफ्त
सरकार ने अयोध्या में अमृत पेयजल योजना में दो नलकूप लगाने के लिए हसनू कटरा ग्राम में 59.42 वर्गमीटर व रेतिया ग्राम में 184 वर्गमीटर कुल 243.42 वर्गमीटर जमीन नगर विकास विभाग को मुफ्त देने का फैसला किया है। सीएम योगी ने शनिवार को कैबिनेट बाईसकुर्लेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
0 Comments