Header Ads Widget

अनकही कथा स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम उत्तर प्रदेश का योगदान

 अनकही कथा स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम उत्तर प्रदेश का योगदान




आदरणीय श्री तपन जी संगठन मंत्री विद्या भारती मेरठ प्रांत के मार्गदर्शन में मेरे (डॉ प्रदीप कुमार एवं सतीश शर्मा )द्वारा संपादित पुस्तक "अनकही कथा स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम उत्तर प्रदेश का योगदान" विषय पर आज दिनांक 15/05/ 2022 को भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा के सभागार में प्रोफेसर रघुवेंद्र तंवर चेयरमैन आईसीएचआर एवं श्री सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ व्यापारी नवीन जी (शगुन साड़ी) एवं डॉ ए के अग्रवाल सीएमडी रिवर इंडस्ट्री नोएडा के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।



इस अवसर पर डॉ विशेष गुप्ता पूर्व चेयरमैन बाल आयोग श्री आशुतोष भटनागर जी निदेशक जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर श्री रवि श्रीवास्तव जी प्रेरणा श्री रमन चावला जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments