अनकही कथा स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम उत्तर प्रदेश का योगदान
आदरणीय श्री तपन जी संगठन मंत्री विद्या भारती मेरठ प्रांत के मार्गदर्शन में मेरे (डॉ प्रदीप कुमार एवं सतीश शर्मा )द्वारा संपादित पुस्तक "अनकही कथा स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम उत्तर प्रदेश का योगदान" विषय पर आज दिनांक 15/05/ 2022 को भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा के सभागार में प्रोफेसर रघुवेंद्र तंवर चेयरमैन आईसीएचआर एवं श्री सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ व्यापारी नवीन जी (शगुन साड़ी) एवं डॉ ए के अग्रवाल सीएमडी रिवर इंडस्ट्री नोएडा के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।
0 Comments