गंगा समग्र द्वारा माँ अचिरावती(राप्ती) की आरती

बलरामपुर जिले में प्रवाहित माँ अचिरावती(राप्ती) नदी की आरती का कार्यक्रम सिसई घाट(अटल घाट) पर गंगा समग्र और नमामि अचिरावती के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता प्रकट की!
नागरिकों को मां अचिरावती की स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया!
1100 दीपक माँ अचिरावती के तट पर जलाकर लोगों ने अपनी आस्था और श्रद्धा प्रकट की!

नमामि अचिरावती के संयोजक कुशाग्र सिंह ने कहा कि ये राप्ती नदी नहीं बल्कि दैवीय अनुभूति है। सभ्यता और संस्कृति का उद्गम स्थल है। नदी की कोख से सभ्यता और संस्कृति प्रकट होती है। भारतीय संस्कृति में नदी को माँ की दृष्टि से देखने का स्वभाव है।


0 Comments