पथ संचलन वैशाली महानगर गाजियाबाद विभाग
राष्ट्र सेविका समिति
आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को वैशाली महानगर में राष्ट्र सेविका समिति का विराट पथ संचलन आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 2000 सेविकाओं की प्रतिभागीता रही।
कार्यक्रम को देखने दर्शक मौजूद रहे
वैशाली महानगर कार्यवाहिका कविता गोयल जी ने जानकारी देते हुए कहा, संचलन रामप्रस्थ ग्रीन, संतुष्टि पार्क वैशाली से आरंभ होकर सेक्टर 4 एवं 5 के मुख्य सड़कों एवं महागुन मॉल से होते हुए संतुष्टि पार्क पर समाप्त हुई ।
कार्यक्रम का उद्बोधन प्रोफेसर शशि बाला जी
की ओजपुर्ण अभिव्यक्ति द्वारा हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपना राकेश जी ने की कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाहिका सुकुंज बाला जी की गरिमामय उपस्थिति रही ।
मातृशक्ति पद संचलन में सम्मिलित होने आई मेरी सभी समिति की सेविका आएं आप सकती है रुको में हैं आप दिव्य स्वरुप में आप शक्ति सभी कौन हैं आप मात्र संगम आप गया है रूपम हैं आप करुणा रूपम है हम जितने दूर अपने इतिहास में चले जाते हैं तो यही पाते हैं मुनियों की गुरु की महान संस्कृति के रक्षण में राष्ट्र रक्षा में समाज की रक्षा में परिवार के संग पोषण में व्यक्तित्व निर्माण में राष्ट्र सेविका समिति में सम्मिलित सम्मिलित होकर आप सब ने राष्ट्र को महत्वपूर्ण योगदान दिया हैअपने उद्बोधन में बताया आज हम देश की स्वतंत्रता का 75 नव वर्ष माना रहे हें परंतु अभी भी दुष्ट शक्तियां अनेक प्रकार के षड्यंत्र चलाकर हमारी छोटी छोटी बच्चियों विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियां सेविका को दिशा विहीन कर देते हें
राष्ट्र सेविका समिति की बहने आप सकती हो सारी शक्तियां आपने हैं हम का पाठ करते हैं हमेशा में विद्यमान हैं केवल यह
भारत देश को पूरे विश्व में इससे देश को भी माँ कहा गया है यह देश भाग नहीं है हमारे ऋषि-मुनियों ने नदियों जंगलों में ताप करके मार्ग दिखाया है राष्ट्रहित हमें प्रेरित करने के अनेक मार्ग दिखाएं हें हम उस मार्ग को स्पष्ट रूप से समझ सके
उन्होंने बताया राष्ट्र सेविका समिति की छोटी बच्ची को बड़े होते देखा है कैसे व्यक्तित्व निर्माण उनका चरित्र निर्माण हुआ है
मैं अपने और अपने परिवार और अपने राष्ट्र की निर्माण कार्य सह भागी बनती है
संचलन में सेविकाएँ ने बुलेट, स्कूटी एवं दंड का स्वयं संचालन किया। विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों द्वारा पथ पथ संचालन पर पुष्पवर्षा की गई ।
नगर के जगह-जगह फूल पद संचलन में फूल की वर्षा की गई हर चौराहे पर शीतल जल पीने की व्यवस्था करी गई नगर के यातायात व्यवस्था भी अच्छे से मैनेज करने के लिए स्वयंसेवक हर चौराहे पर भारत मां के जयकारे जयघोष करते हुए राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने को देखने रास्ते पर लोग फूलों की बरसा पानी और स्वागत कर रहे थे भारत मां के जयकारों के साथ उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे
नारी सशक्तिकरण का अद्भुत समागम आज वैशाली महानगर में देख ने को मिला ।
कार्यक्रम में केंद्रीय क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
पथ संचलन वैशाली महानगर गाजियाबाद विभाग फोटो यह से download कर सकते हें https://drive.google.com/drive/folders/1avEUcw5FOuLZg5eVUmg-I0ccxKfY2u91?usp=sharing
24 अप्रैल पथ
संचलन राष्ट्र सेविका समिति वैशाली महानगर कार्यक्रम सोशल मीडिया में प्रकाशित
न्यूज़
https://www.youtube.com/watch?v=GL4fFALO_oQ
https://www.youtube.com/watch?v=9dzMZY0GYFg
https://www.youtube.com/watch?v=9dzMZY0GYFg
https://www.youtube.com/watch?v=vHDCakqJS3w
https://www.youtube.com/watch?v=BdTZmcrE3PM
https://pninews.in/2022/04/24/rashtra-sevika-samiti-did-path-movement/
https://dkapnibaat97.blogspot.com/2022/04/blog-post_21.html
0 Comments