Header Ads Widget

सीखने को प्रेरित करती हैं गलतियां : अनामिका यदुवंशी

 सीखने को प्रेरित करती हैं गलतियां: अनामिका यदुवंशी   


मैरठ : चौ. चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में विशेष व्यख्यान देते हुए मोटिवेशनल ट्रेनर अनामिका यदुवंशी  ने कहा कि हमारी गलतियां ही. हमें सीखने को प्रेरित करती हैं। प्रशंसा आगे बढ़ने संवोधितकती. की अनामिका  जैसे तारीफ हमें सुनना पसंद है और बहुत

लोग मिल भी जाते हैं। लेकिन गलती बताने वाले बहुत कम लोग हैं। जरूरी यह है कि गलती का पता लगने के

बाद उसमें सुधार किया जाए। नहीं किया तो कर्भी सफल नहीं हो सकते।

अनामिका ने भावनाओं के प्रबंधन पर जोर देते हुए कह कि समय और आवश्यकतानुसार भावनाओं का प्रकटीकरण करना चाहिए। अच्छा सुनना और उसको समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने जीवन में सफल

होने के लिए सात बातों को महत्वपूर्ण बताया, जिनमें सेल्फ अवेयरनेस झमूब, हाऊ यू आर फीलिंग, नो अब्नाउट दिस, इमोशनल चैनलाइज, हाऊ टू वर्क, लर्न टू रीड इमोशनस

और झआरूव योर इमोशनल वैल्यू है। डिबेट प्रतियोगिता में भरत अधाना व वरुणिका विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थी हाउस ग्रुप ने #प्रथम स्थान प्राप्त किया। #गोस-ए-आजम, #विशू_सिघल, #हर्ष_यादव, #धीरज विजेता रहे।

CCS University मेरठ के तिलक स्कूल ऑफ पत्रकारिता एंड मॉस कम्युनिकेशन विभाग में (Quiz Competition) का आयोजन हुआ। जिसमे प्रतियोगिता मैं भाग लिया, अलग-अलग ग्रुप बनाए गए, जिसमे ,
विद्यार्थी हाउस ग्रुप ने #प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थी हाउस ग्रुप के सदस्य:
1- vishu singhal
2- harsh yadav
3- ghose azam
4- और मैं Dheeraj Singh Kashyap संयोजक अमरीश पाठक ने सभी का स्वागत किया। पत्रकारिता स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



 









 


 

Post a Comment

0 Comments