Header Ads Widget

भारत को मिल गया है मजबूत नेता

 भारत को मिल गया है मजबूत नेता

हमारा देश महाशक्ति बनने के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। हालांकि, यह सिलसिला आजादी के बाद से ही शुरू हो गया था, लेकिन बीते सात-आठ वर्षों से भारत जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वह अविश्वसनीय है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। स्थिति यह है कि जिस ब्रिटेन ने हमें गुलामी की जंजीर से 200 वर्षों तक बांधकर रखा, भारत ने उसे भी अर्थव्यवस्था के मामले में पीछे छोड़ दिया। इसी तरह, जब कोरोना महामारी फैली, तब दुनिया भर के अलग-अलग विशेषज्ञ यही भविष्यवाणी कर रहे थे कि महामारी से भारत को काफी नुकसान होगा। मगर हमने उन सबको गलत साबित करते हुए मानव जाति की रक्षा के लिए वैक्सीन तक बना लिए। रक्षा के क्षेत्र में भी हमारी तरक्की उल्लेखनीय है। विभिन्न देशों के साथ सामरिक और कूटनीतिक संबंध भी हमारे बेहतर हुए हैं। स्पष्ट है, भारत चारों दिशा में विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अभिनव राज

उन पर विश्वास किया जाए

भारतीय समाज के मन में दो भाव सदैव रहते हैं- नियति या भाग्यवाद और स्मृतियों का विलोपन। हम नहीं चाहते कि हम कुछ बुरा याद रखें। सारी अव्यवस्थाओं को भूल जाने की आदत-सी हो गई है हमारी। राजनीति इससे अछूता नहीं है। हम भूल जाते हैं कि कांग्रेस थी, तब क्या हुआ? इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह राजनीतिक कौशल है कि वह अपने क्रियाकलापों से जनता की स्मृतियों को ताजा रखते हैं। उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में ऐसे कई कार्य किए हैं, जो इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। वह चाहे जन-धन योजना की शुरुआत हो, अनुच्छेद 370 को हटाना हो, तीन तलाक का अंत हो, राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो, या फिर कोरोना टीकाकरण हो। नौजवानों का यही मानना है कि प्रधानमंत्री ने व्यवस्था को व्यवस्थित करने का अच्छा प्रयास किया है। लिहाजा, उन पर विश्वास किया जाए।

Post a Comment

0 Comments