Header Ads Widget

सकारात्मक सोच

एक नर्स लंदन में ऑपरेशन से दो घंटे पहले मरीज के कमरे में घुसकर कमरे में रखे गुलदस्ते को संवारने और ठीक करने लगी। अपने काम को वह पूरी लगन से कर रही थी। तभी उसने अचानक मरीज से पूछा कि उसका ऑपरेशन कौन-सा डॉक्टर कर रहा है?




नर्स को देखे बिना मरीज ने अनमने से लहजे में कहा 

नर्स ने डॉक्टर का नाम सुना और आश्चर्य से अपना काम छोड़ते हुए मरीज के पास आई और पूछा, ‘सर, क्या डॉ. जॉनसन ने वास्तव में आपके ऑपरेशन को स्वीकार किया हैं?’

मरीज ने कहा, ‘हां, मेरा ऑपरेशन वही कर रहे हैं।’

नर्स ने कहा, ‘विश्वास नहीं हो रहा।’

परेशान होते हुए मरीज ने पूछा, ‘लेकिन इसमें ऐसी क्या अजीब बात है?’

नर्स ने कहा, ‘वास्तव में इस डॉक्टर ने अब तक हजारों ऑपरेशन किए हैं, उसके ऑपरेशन में सफलता का अनुपात 100 प्रतिशत है। वे इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके लिए समय निकालना मुश्किल होता है। मैं हैरान हूं, आपका ऑपरेशन करने के लिए वे कैसे राजी हो गए?’

मरीज ने नर्स से कहा, ‘फिर तो यह मेरी अच्छी किस्मत है कि वह मेरा ऑपरेशन कर रहे हैं ।’

नर्स ने कहा, ‘यकीन मानिए, मेरी हैरत बरकरार है। दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर आपका ऑपरेशन कर रहा है!’

इस बातचीत के बाद मरीज का ऑपरेशन सफल हुआ। मरीज हंस रहा था।

मरीज के कमरे में आई महिला साधारण नर्स नहीं थी। वह उसी अस्पताल की मनोवैज्ञानिक डॉक्टर थी। उनका काम मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना होता था। उसने बहुत खूबसूरती से मरीज के मन का सारा डर बाहर निकाल दिया था।

यह जरूरी है कि हम सकारात्मक बने रहें। उतना ही जरूरी यह भी है कि हम दूसरों को जितना हो सके सकारात्मक बनाए रखें।

हम जिन्हें प्यार करते हैं, उनके साथ खुद को सुरक्षित व सहज महसूस करते हैं। उनसे बातचीत करने में हमें खुशी होती है। प्रेम है तो रिश्तों में समय और दूरी भी मायने नहीं रखती। हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जे. के .रॉलिंग के अनुसार, ‘रिश्तों में लंबे समय तक उदासीनता और उपेक्षा का होना रिश्तों को खत्म कर देता है।’

Post a Comment

0 Comments