संस्कार भारती साईं समिति ने सज्जा एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया
संस्कार भारती साईं समिति के तत्वावधान में राधा कृष्ण रूप सज्जा एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन विश्व भारती पब्लिक स्कूल में किया गया.
समारोह का शुभारम्भ प्रांतीय संरक्षक श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय (पूर्व मेयर ), राजा राम मित्र, कामेश्वर प्रसाद गर्ग, प्रदीप बालजीवन, डॉ राजेश अग्रवाल, विश्व भारती की प्राचार्य श्रीमती सुनीता सिंह, प्रांतीय उपाध्याय सी ए संजय गोयल, जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक, को मंचासीन कराया, दीपप्रजलन एवं ध्येयगीत के बाद समारोह शुरू हुआ,
लगभग 60 बच्चों ने राधा वर्ग, 40 बच्चों ने कृष्ण वर्ग एवं 10 बच्चों ने नृत्य वर्ग में भाग लिया.
कृष्ण वर्ग में प्रथम स्थान माधव जादौन, द्वितीय स्थान नरेन्द्र कुमार, तृतीय स्थान वत्सल्य वशिष्ठ ने प्राप्त किया
राधा वर्ग में प्रथम स्थान शिवन्या वार्ष्णेय, द्वितीय स्थान वृद्धि वार्ष्णेय, तृतीय स्थान युक्ति शर्मा ने प्राप्त किया.
नृत्य वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी गुप्ता, द्वितीय स्थान नायरा भारद्वाज, तृतीय स्थान महशा गाँधी ने प्राप्त किया.
समारोह का सफल संचालन प्रांतीय मंत्री एड अनिल राज गुप्ता ने किया.
समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुनयना गुप्ता, महामंत्री श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष निशा वार्ष्णेय, मंत्री संगठन पुष्पा वार्ष्णेय, मातृ शक्ति संयोजका प्रतिमा रानी, ने समारोह को सफल बनाने में सहयोग किया.
समारोह में प्रमुख रूप से तुलसी गुप्ता, यामिनी वार्ष्णेय, ममता गुप्ता, ममता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, राजेश कुमारी,माया देवी, अंजलि वार्ष्णेय, मनी वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं.
सभी संरक्षकगनों एवं पदाधिकारी यों को श्रीफल देकर सम्मानित किया.
#news #noida @uttrapradesh #संस्कार_भारती
2 Comments
good news
ReplyDeleteआपका का बहुत बहुत धन्यवाद
Delete