Header Ads Widget

राष्ट्र सेविका समिति का विराट पथ संचलन 24 अप्रैल को

 राष्ट्र सेविका समिति का विराट पथ संचलन 24 अप्रैल को




गाजियाबाद।  वैशाली महानगर में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से 24 अप्रैल को विराट पथ संचलन आयोजित होने जा रहा है। इस पथ संचलन में राष्ट्र सेविका समिति की लगभग 2000 सेविका शामिल होंगी। 

यह पथ संचलन रामप्रस्थ ग्रीन, संतुष्टि पार्क वैशाली से आरम्भ होकर सेक्टर 4 एवं 5 के मुख्य सड़कों एवं महागुन मॉल से होते हुए संतुष्टि पार्क पर समाप्त होगा। संचलन में सेविकाएँ बुलेट, स्कूटी, अश्व एवं दंड का स्वयं संचालन करेंगी ।

वैशाली महानगर के कार्यवाहिका कविता गोयल जी ने कहा कि  नारी सशक्तिकरण के इस मनोरम कार्यक्रम में सभी बंधुओं एवं भगिनियों का योगदान प्रार्थनीय है। कार्यक्रम में केंद्रीय क्षेत्रीय एवं प्रांतीय स्तर के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

-------

कविता गोयल जी (महानगर कार्यवाहिका, वैशाली महानगर)  मो.न. 9717074399




Post a Comment

0 Comments