ऑस्ट्रेलिया में मंदिर की महिला पुजारी को धमकी
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और भारत विरोधी नारे लिखने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर एक हिंदू मंदिर की पुजारी को धमकी दी गई। धमकी देने वाले शख्स ने फोन कर कहा कि भजन-कीर्तन बंद करो, वरना अंजाम बुरा होगा। माना जा रहा है कि धमकी देने वाला खालिस्तानी समर्थक है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव एक खेत में पड़ा मिला। मृतक दोस्तों के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था और दो दिन से लापता था। मृतक की पिछले सप्ताह ही शादी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सिंध प्रांत के संघार में दौलत कोहली 13 फरवरी को मृत पाया गया था। उसका शव खिप्रो गांव में अपने घर के पास एक खेत से बरामद हुआ। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। उसकी शादी 8 फरवरी को हुई थी और वह 11 फरवरी को शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी और मां को यह कहकर अपने घर से निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर जा रहा है।
परिजनों ने उसके दो स्थानीय मुस्लिम दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले दोस्त उससे दो हजार पाकिस्तानी रुपये मांग रहे थे और दौलत ने रुपये देने से इनकार कर दिया था, जिसपर तीनों की बहस हुई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया।
0 Comments