Header Ads Widget

निगाहों में रहने की आदत बदल दो

 निगाहों में रहने की आदत बदल दो




तुम्हें हम कहाँ तक छिपाते फिरेंगे
किसी ने जो पूछा ये किस्सा हमारा
तो किस किस को किस्सा बताते फिरेंगे
नहीं हमको चाहत वो नज़दीक आएं
वो नज़दीक आ कर हमें कुछ बताएं
वो दो लफ्ज़ बोलेंगे नज़दीक आ कर
फिर एहसान हम पर जताते फिरेंगे
संभल जा ऐ दुनिया, संभल जा ज़माने
चले हैं वो घर से मेरे घर को आने
वो एक बार देखेंगे हँस कर जिधर भी
शहर भर में आतिश लगाते फिरेंगे
वो आएंगे पल भर को होगा मगर ये
रंगत बदल लेगा खुशियों से घर ये
वो आएंगे जाएंगे उनको भला क्या
हम खुश्बू में उनकी नहाते फिरेंगे
अभी वक़्त उनका है हँसते हैं हम पर
मगर उनकी हस्ती है हमारे ही दम पर
एक दिन वो आएगा हम उन जैसे होंगे
और वो हमको हर पल बुलाते फिरेंगे

Post a Comment

0 Comments