अयोध्या की दीपावली के बाद अब काशी में और भव्य तरीके से देव दीपावली मनाई जाएगी।, काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से लेजर शो के प्रदर्शन की तैयारी है जिसमें लेजर के जरिए बाबा विश्वनाथ की कथा सुनाई जाएगी। इसके अलावा वाराणसी के अर्धचंद्राकार घाटों के दोनों ओर लाखों दीपों की रौशनी जगमगाएगी। यूपी सरकार ने इस बार काशी में 10 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही काशी के अस्सी, दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, पंचगंगा और राजघाट पर मां गंगा की महाआरती भी होगी।
इन सब के अलावा विभिन्न घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे. दीप उत्सव के इस कार्यक्रम से पहले 7 नवम्बर की सुबह घाटों पर सफाई का महा अभियान भी चलेगा.
दशाश्वमेध और राजेन्द्र प्रसाद घाट पर मां गंगा की भव्य महाआरती भी इस आयोजन में चार चांद लगाएगी. महाआरती में बटुकों की रिद्धि सिद्धि भी मौजूद होंगी. इसके अलावा आकर्षण ढंग से फूलों से पूरे घाट को सजाया जाएगा.
0 Comments