प्रेरणा विमर्श – 2022 का आधिकारिक पोस्टर हुआ लॉन्च
नोएडा सेक्टर-12 के सरस्वती शिशु मन्दिर में रविवार को शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रेरणा विमर्श - 2022 के आधिकारिक पोस्टर को लॉन्च किया गया। इससे पहले कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन मण्डल से जुड़े लोगों ने हवन पूजन किया।
प्रेरणा विमर्श - 2022 की अध्यक्ष प्रीति दादू जी ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रेरणा विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला पाँच दिनों तक चलेगी। पाँच दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर विमर्श होगा। जहाँ समाज के विशिष्ट लोगों का बौद्धिक और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह कार्यशाला दिनांक 09 नवम्बर से 13 नवम्बर तक चलेगी। आज यहाँ कार्यशाला की सफलता के लिए इससे जुड़े सभी लोगों ने हवन पूजन किया। इसके बाद प्रेरणा विमर्श - 2022 के आधिकारिक पोस्टर को भी लॉन्च किया गया।
इस दौराण अलग-अलग आयामों की टोली बैठक भी सम्पन्न हुई। जहाँ कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्ययोजना तैयार हुई।
इस कार्यक्रम में श्रीकृपाशंकर जी (प्रचार प्रमुख, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड), श्रीमान दिनेश जी (महानगर संघचालक), श्रीमान सत्येंद्र जी (नगर संघचालक) श्रीमान अंणज त्यागी जी (संरक्षक, प्रेरणा विमर्श - 2022) श्रीमति प्रीति दादू जी (अध्यक्ष, प्रेरणा विमर्श - 2022), अनिल त्यागी जी (संयोजक, प्रेरणा विमर्श - 2022) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रेरणा विमर्श- 2022 के लिए 14 आयाम निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार है।
1. प्रदर्शनी प्रबन्धन समिति, 2. उद्घाटन सम्पर्क समिति, 3. शिक्षक सम्पर्क समिति, 4. लेखक सम्पर्क समिति, 5. पत्रकार सम्पर्क समिति, 6. सोसल मीडिया समिति, 7. पत्रकार प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पर्क समिति, 8. फिल्म फेस्टिवल सम्पर्क समिति, 9. समारोह सम्पर्क समिति, 10. व्यवस्था प्रबन्धन समिति, 11. मीडिया प्रबन्धन समिति, 12. संचालन समिति, 13. आयोजन समिति, 14. संचालन टोली।
#प्रेरणा #मीडिया #प्रेरणा_विमर्श -2022 #prerna_vimarsh
0 Comments