संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले: हम प्राचीन गौरव लौटाने की ओर, हमारे गौरवशाली इतिहास को मिटाने के लिए हुए कई प्रयास
दिल्ली में नीरा मिश्रा और राजेश लाल की पुस्तक ‘कनेक्टिंग विद द महाभारत- हिस्ट्री, जियोग्राफी, आर्कियोलॉजी, कल्चर, आर्ट’ का विमोचन करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया में बस हिंदुत्व ही है जो कर्तव्य और अधिकार के बीच संतुलन की बात करता है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भविष्य में बेहतर दुनिया के लिए हिंदुत्व की विचारधारा को अनिवार्य बताया है। नीरा मिश्रा और राजेश लाल की पुस्तक ‘कनेक्टिंग विद द महाभारत- हिस्ट्री, जियोग्राफी, आर्कियोलॉजी, कल्चर, आर्ट’ का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में बस हिंदुत्व ही है जो कर्तव्य और अधिकार के बीच संतुलन की बात करता है।
0 Comments