Header Ads Widget

कैलिफोर्निया में एक महीने के अंदर मौसम से तीन तरह की तबाही

 प्रकृति की पुकार को अनसुना करने की भारी कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही है। अमेरिका का कैलिफोर्निया बीते कई महीनों से जलवायु परिवर्तन का खामियाजा भुगत रहा है। इस राज्य ने महज कुछ दिनों के भीतर भयानक सूखा, फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) और जंगलों की भीषण आग का सामना किया।





भारत में भी सूखा और बाढ़ साथ-साथ

भारत में भी कहीं सामान्य से कई गुना ज्यादा बारिश तो कहीं सूखे जैसे हालात हैं। आईएमडी का कहना है कि देश में 31 फीसदी हिस्से में सामान्य से ज्यादा और 36 फीसदी हिस्से में सामान्य बारिश हुई है। वहीं देश का 33 फीसदी हिस्सा ऐसा है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। दिल्ली में सितंबर में 88 फीसदी बारिश कम होने के साथ ही हर दिन सामान्य से ज्यादा गर्म रहा है। यूपी में 46 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, बेंगलुरु के बाद अब पुणे में कई जगह बाढ़ के हालात हैं।

Post a Comment

0 Comments