Header Ads Widget

संघ ने हमेशा संपूर्ण हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य किया - छत्रपाल {राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ}

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहजोई नगर की श्री लक्ष्मी नारायण शाखा ने मनाया वार्षिक उत्सव


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहजोई नगर की श्री लक्ष्मी नारायण शाखा ने मनाया वार्षिक उत्सव


 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की श्री लक्ष्मी नारायण शाखा का वार्षिक उत्सव लक्ष्मी नारायण शाखा पर शाम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह छत्रपाल जी, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, माननीय नगर संघचालक अनिल शास्त्री जी नें भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया, कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर शारीरिक प्रमुख लव कुमार के निर्देशन   में सभी स्वयंसेवकों ने शारीरिक कार्यक्रम योग, दंड योग, तिष्ठ योग, व्यायाम, आसन, समता, सामूहिक समता, व, खेल किए। सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की श्री लक्ष्मी नारायण शाखा का वार्षिक

प्रारंभ में शाखा के समय विभाजन अनुसार सभी कार्यक्रम हुए। इसके बाद विभाग कार्यवाह छत्रपाल ने उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि संघ को समझना है तो केवल शाखा में आने पर ही जाना जा सकता है। संघ ने हमेशा संपूर्ण हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य किया है। समाज में समरसता हमेशा बनी रहे, इस पर जोर दिया है।

उन्होंने वार्षिक उत्सव क्यों जरूरी है, इसका महत्व बताया कि जब बच्चा स्कूल में पढ़ता है और साल के अंत में परीक्षा देता है उसके बाद जब उसका परिणाम आता है तब उसको पता चलता है कि उसने क्या सीखा, क्या पढ़ा इसी तरह शाखा का वार्षिक उत्सव होता है, जिस को पूरा समाज देखता है और देश सेवा की प्रेरणा लेता है।


कार्यक्रम के समापन में नगर कार्यवाह सतीश चंद्र शर्मा ने बताया किशाखा की टोली ने अपना उपस्थित व कार्यक्रम व मुख्य कार्यक्रमो के लिये एक  रजिस्टर बनाया है नगर कार्यवाह जी ने बताया कि 1 वर्ष में शाखा पर कितने कार्यक्रम हुए व कौन-कौन से कार्यक्रम हुए वह विस्तार से बताया व नगर कार्यवाह जी ने शाखा टोली व सभी स्वयंसेवक बंधुओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया....

कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह सम्भव जैन, जिला प्रचारक आदरणीय क्रांति कुमार जी,नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख लव कुमार,शाखा कार्यवाह शिवम,मुख्य शिक्षक शौर्य, अक्षत,राघव,कृष्णा,हर्ष, माधव, नैतिक,सुंदरम, आलोक,कार्तिक, पंकज, चिराग, विशाल, देव, जोन, रजत, योगेंद्र, राजीव, मंजू दिलेर,विकास वार्ष्णेय,राजेश शंकर राजू, डॉ रश्मि, जितेंद्र बरनवाल,एवं बड़ी संख्या में  अभिभावक बंधु व स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।


lekhak- dheeraj singh rampal


Post a Comment

0 Comments