लाल सिंह चड्ढा
फिल्म लाल सिंह चड्ढा बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई थी। लाल सिंह चड्ढा, आमिर खान की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ ही करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म को एक ओर जहां काफी बायकॉट किया गया तो दूसरी ओर इसे काफी सपोर्ट भी किया गया। लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान कई बार आमिर खान, भावुक और घबराए हुए भी नजर आए।
लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन का बायकॉट क्यों ?
आज के पोल का पोस्टमॉर्टम कार्यक्रम का सवाल था...क्या आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' का आप भी कर रहे हैं बायकॉट? इस सवाल पर जिन लोगों ने जवाब दिए है उनमें से 74 प्रतिशत लोगों का कहना है 'हां' जबकि 26 प्रतिशत लोगों ने 'ना' में जवाब दिया।
0 Comments