Header Ads Widget

जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका

 औरंगाबाद। नवनिर्मित विधिक सेवा प्राधिकार भवन में मीडिया पर कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशिकांत ठाकुर ने की। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने मीडिया के भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। बिना मीडिया के सहयोग के परिवर्तन नहीं आ सकता है। मीडिया आम लोगों एवं सरकार के साथ अधिकारियों के बीच कड़ी का काम करती है। सरकार के योजनाओं को आमजनों तक ले जाने में अहम भूमिका है। और आम लोगों की जरूरतों को सरकार मीडिया के माध्यम से जानती है। कहा कि जिस सुबह वे अखबार नहीं पढ़ते हैं वे खाली खाली महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि विधिक जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका है। कहा कि लोक अदालत सिर्फ अदालत ही नहीं बल्कि जन उपयोगी अदालत है। कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार विधि सेवा के अलावा सरकार द्वारा चलाए जाने वाली कल्याणकारी योजनों के बारे में भी लोगों को बताती है। बताया कि 13 मई को बारूण के गोठौली पंचायत के उच्च विद्यालय धर्मपुरा में किशोर न्याय एवं 14 को कुटुंबा के संडा स्थित मध्य विद्यालय में मानसिक रोगी एवं विक्षिप्त लोगों के बारे में जागरूकता शिविर लगाई जाएगी। लोगों को इससे संबंधित कानूनों के बारे में बताया जाएगा। मौके पर विधि संघ के मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments