Header Ads Widget

निधि 8 महीने से तारीख पर कोर्ट नहीं आई:

 

निधि 8 महीने से तारीख पर कोर्ट नहीं आई:वकील ने कहा- पहले फोन कर तारीख लेने को कहती थी, अब वह भी नहीं करती



दिल्ली के कंझावला केस में अंजलि की सहेली निधि को लेकर आगरा में उसके वकील ने खुलासा किया है। वकील मो. आसिफ आजाद ने बताया कि निधि गांजा तस्करी केस में पिछले 8 महीने से कोर्ट में पेश नहीं हुई है। निधि ने मुझसे कोई संपर्क भी नहीं किया है।

दिल्ली में 31 दिसंबर की रात अंजलि सिंह के साथ जब हादसा हुआ, तो उसके साथ स्कूटी पर निधि भी थी। हादसे के बाद वह मौके से भाग गई थी। दरअसल, शनिवार को यह बात सामने आई थी कि निधि को आगरा में गांजा तस्करी के आरोप में GRP ने पकड़ा था।

इसका पता लगते ही GRP ने अपने रिकॉर्ड खंगाले। इस पर पता चला कि 6 दिसंबर 2020 को आगरा कैंट स्टेशन पर निधि को गिरफ्तार किया गया था। वहां से उसे जेल भेजा गया था।

जमानत के बाद भी 7 दिन जेल में ही रही थी निधि
वकील मो. आसिफ आजाद ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्हें निधि ने बताया था कि उसे केस में फंसाया गया है। उसके बैग में गांजा रख दिया गया था। इसकी जानकारी उसे नहीं थी। आगरा में निधि की कोई पहचान नहीं थी, मगर उसके साथ के लोगों ने उसकी जमानत के लिए दीवानी न्यायालय के वकील मोहम्मद आसिफ आजाद से बात की। इसके बाद 18 जनवरी, 2021 को कोर्ट से उसकी जमानत हुई थी।

जमानत होने के बाद भी निधि 7 दिनों तक जेल में रही। जेल मैन्युअल के अनुसार लड़की की सुपुर्दगी उसके परिजन को दी जाती है। ऐसे में उसके परिजन का आना जरूरी था। यह केस आगरा कोर्ट में चल रहा है।

मुझे बताया था कि मां ने बेटी से संबंध खत्म कर लिए: वकी

उसके घर से सात दिन तक कोई नहीं आया था। कई बार उसकी मां से संपर्क किया गया, लेकिन वह नहीं आईं। दिल्ली से कई युवक निधि की पैरवी के लिए आते थे। वही बड़ी मुश्किल से निधि की मां को लेकर आए थे। बताया गया था कि निधि की मां ने अपनी बेटी से संबंध खत्म कर लिए थे। वह उसे जेल से बाहर निकालना नहीं चाहती थीं।

मो. आसिफ ने बताया कि निधि पिछले करीब आठ महीने से कोर्ट में तारीख पर नहीं आई है। इससे पहले वह फोन पर तारीख लेने के लिए कह देती थी, मगर लंबे समय से उसने फोन भी नहीं किया है। न ही फोन उठाती है। तारीख पर न आने के कारण निधि की मुश्किल बढ़ सकती है।

सिकंदराबाद से गांजा लाकर दिल्ली सप्लाई करती थी
शनिवार को आगरा के SP जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 6 दिसंबर 2020 को GRP ने चेकिंग के दौरान तेलंगाना एक्सप्रेस से तीन गांजा तस्कर पकड़े थे। ये तीनों सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे।

तीनों आगरा में ट्रेन से उतर कर बस से दिल्ली जाने वाले थे। पकड़े गए आरोपियों में निधि, दिल्ली निवासी रवि और भाग्य विहार निवासी समीर था। इन्हें दिल्ली में दीपक नाम के व्यक्ति को डिलीवरी देनी थी। उस समय तीनों के पास 10-10 किलो गांजा बरामद हुआ था।

अंजलि की मौत से जुड़ी खबरें भी पढ़ें...

1. अंजलि-निधि को गली के बाहर छोड़ा; कुछ देर बाद दोनों साथ जाती दिखी

दिल्ली के कंझावला हादसे से पहले के दो वीडियो सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पहले वीडियो में एक लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा है, पीछे निधि और अंजलि बैठी हैं। यह लड़का इन्हें गली के बाहर छोड़ देता है। अंजलि के हाथ में मोबाइल है और वो कुछ देर लड़के से बात भी करती है।

वहीं, दूसरे वीडियो में गली से निकलकर अंजलि और निधि आती दिख रही हैं, लेकिन अब लड़का साथ में नहीं है। अंजलि और निधि एक साथ जाती दिख रही हैं। निधि पीछे बैठी है, जबकि अंजलि स्कूटी चला रही है। 

2. निधि का दावा- नशे में गाड़ी चला रही थी अंजलि, सिर-रीढ़ पर चोट से मौत

कंझावला हिट एंड रन केस में अंजलि के सिर-रीढ़ और शरीर के निचले हिस्से पर गंभीर चोटें लगने से मौत की बात सामने आई है। उधर, अंजलि की दोस्त निधि ने पुलिस को दिए बयान में हादसे की वजह कार सवारों की गलती को बताया है। उसने अंजलि के नशे में होने का भी दावा किया है।

निधि ने कहा कि अंजलि बहुत नशे में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने नहीं दी। कार से टक्कर हुई, उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई। कार के नीचे वह किसी चीज में अटक गई और कार उसे घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया।​​​

Post a Comment

0 Comments