Header Ads Widget

आह्वानप्रधानमंत्री ने कहा, महिलाओं के बूते देश दूध उत्पादन में अव्वल दुनिया हमारी नारी शक्ति को पहचाने नरेंद्र मोदी

 नोएडा,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डेयरी शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया इस क्षेत्र में लगी भारत की नारी शक्ति की भूमिका को पहचाने। इन महिलाओं की ताकत के बूते ही आज भारत दूध उत्पादन में दुनिया में सबसे आगे है। प्रधानमंत्री ने

आह्वानप्रधानमंत्री ने कहा, महिलाओं के बूते देश दूध उत्पादन में अव्वल दुनिया हमारी नारी शक्ति को पहचाने नरेंद्र मोदी


महिलाओं को दुनिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाने का आह्वान किया।

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मोदी ने ग्रामीण महिलाओं को डेयरी क्षेत्र की असली कर्णधार बताया। साथ ही कहा कि ये महिलाएं 70 प्रतिशत से अधिक काम संभालती हैं। देश की कोऑपरेटिव डेयरियों में भी एक तिहाई से अधिक सदस्य महिलाएं ही हैं।

डेयरी क्षेत्र की तीन विशेषताएं प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में डेयरी क्षेत्र की तीन विशेषताएं हैं-छोटे किसानों की शक्ति, कोऑपरेटिव की शक्ति और भारतीय नस्ल के पशुओं की शक्ति। इनके बारे में अक्सर बात होती है, लेकिन इनसे अलग इस क्षेत्र की एक और विशेषता महिला शक्ति को उतनी पहचान नहीं मिली, जिसकी वो हकदार है। इनकी मेहनत से आज डेयरी क्षेत्र आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

2014 के बाद सामर्थ्य बढ़ाया गया प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से दूध उत्पादन से लेकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी दिख रही है। 2014 में भारत में 146 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता था। अब ये बढ़कर 210 मिलियन टन तक पहुंच गया। करीब 44 की वृद्धि हुई है।

लंपी बीमारी की स्वदेशी वैक्सीन तैयार प््राधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में लंपी बीमारी से पशुधन की क्षति हुई है। विभिन्न राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर केंद्र इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। वैज्ञानिको ं ने लंपी की स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है। हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसलॉसिस की वैक्सीन लगाएंगे।

बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में 796 गांव जुड़े यूपी के मुख्यमंत्री दो मुख्यमंत्री ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में कॉऑपरेटिव क्षेत्र की अहम भूमिका है। उत्तर प्रदेश में 20 सहकारी संघ और 6600 से अधिक दुग्ध समितियां काम कर रही हैं।

झांसी में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी सफलतापूर्वक चल रही है। इसमें 41 हजार सदस्य हैं। छह जनपदों में 796 गांव जुड़े हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में डेयरी शिखर सम्मेलन के दौरान जानकारी लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।


जैविक खेती के लिए सोसाइटी बनेंगी शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि जैविक खेती के लिए देश में तीन मल्टी लेवल सोसाइटी बनाई जाएंगी। इसी महीने अमूल एक्सपोर्ट हाउस बनाएगा। इसका फायदा पशुपालकों को मिलेगा। 2024 तक देश में दो लाख और डेयरी खोली जाएंगी। उन्होंने पशुपालकों से कहा कि जैविक खेती को डेयरी का प्राण बना दीजिए। उन्होंने डेयरी और सहकारिता के संबंध को बताते हुए कहा कि इससे पूरी तस्वीर बदल जाएगी।

#noida #modi #yogi #UP #PM #amit #CM #IPS #IAS  #जैविक_खेती #महिलाओं #प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी

Post a Comment

0 Comments