Header Ads Widget

सेक्टर-62 रामलीला मैदान में मंच निर्माण, पुतला निर्माण का कार्य हुआ शुरू

 नोएडा। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया है कि सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में 26 सितंबर से शुरू होने वाले श्रीरामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 




भव्य मंचन हेतु 125 फीट लम्बा,55 फीट चौड़ा और 7 फीट ऊंचा मंच बनाया जाएगा।मंच पर चढ़ने के लिए पांच सीढ़ियां लगायी जा रही है। अतिथियों के लिए 50 फीट लंबा,20 फीट चौड़ा व 3 फीट ऊंचा मंच बनाया जाएगा।दर्शकों के बैठने के लिए 3000 कुर्सियां व 500 सोफे लगाये जायेंगे। पुतला निर्माण के लिए 60 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है।

कलाकारों के रहर्सल के लिए 10 सेट पंडाल बनाया जायेगा।लीला स्थल में प्रवेश के लिए तीन गेट बनाया जाएगा। आगन्तुकों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जायेगी। फेलिक्स अस्पताल के चिकित्सक आवश्यकता पड़ने पर आगन्तुकों का प्राथमिक उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन के अवसर पर ग्यारह दिनों तक दर्शकों के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।सुरक्षा हेतु 200 स्वयंसेवक, निजी सुरक्षा गार्ड और पुलिस की व्यवस्था रहेगी।आग से बचाव हेतु अग्निशमन की उचित व्यवस्था की जायेगी

#ram_lila #राम_लीला #नोएडा

Post a Comment

0 Comments