मन में मां
मेरे जीवन का अर्थ मां
मां मेरी मम्मी
मां एक ऐसा शब्द है
जिसकी ममता हमारे मन में हमेशा घूली रहती है
जिसकी परिभाषा उसकी भावना उसका प्यार अगर लिखूं तो सर्दियां भी कम पड़ जाएं
मां का प्यार एक माला में पीरोना भी मुश्किल हैं
कुछ शब्द जो हमने लेखे हैं
मां वो ममता की मूरत है
एक दिन प्यार करने से
एक दो रोज प्यार जताने से मां एक ऐसा शब्द है
जिसके ममता हमारे दिल में हमेशा रहनी चाहिए
मां ओ मेरी मां मैं तेरा लाडला
कुछ शब्द मां के नाम
0 Comments