

उसने कारोबारी के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भेज धमकी दी कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है, अब हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इससे डरे सहमे कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। जाजमऊ के अंगूरी बाग निवासी कारोबारी ने बताया कि उनके व उनके भाई का चमनगंज निवासी एक बिल्डर से व्यापारिक लेनदेन का विवाद चलता है। रंजिश के चलते बिल्डर अक्सर उन्हें व उनके भाई को जान से मारने की धमकी देता है। हाल ही में बिल्डर के खिलाफ किसी में पुलिस कमिश्नर को गुमनाम पत्र देकर नई सड़क बवाल में उसका हाथ होने की शिकायत की थी। आरोप है कि इससे वह कारोबारी से रंजिश मानने लगा। 17 जुलाई की रात घर के बाहर आकर उसे और उसके भाई को धमकाया।



बवाल में अब तक पुलिस 60 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इस बीच हयात जफर हाशमी की जमानत अर्जी कोर्ट खारिज कर चुका है। लिहाजा एसआईटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी एनएसए की फाइल तैयार कर ली। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि हयात पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। हयात के अलावा बिल्डर हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत तीन और आरोपियों पर भी एनएसए लगाया जाएगा।

बिल्डर ने उनके मोबाइल पर बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भेजा। उसके नीचे लिखा था कि तुमने वीडियो बनाया है, हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इससे डरे सहमे कारोबारी ने बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
बिल्डर के खिलाफ दर्ज हैं कई एफआईआर
आरोपी बिल्डर शातिर किस्म का है जो हलीम मुस्लिम कॉलेज की संपत्ति व वफ्क बोर्ड की संपत्तियों को फर्जी तरीके से बेचने और हड़पने का काम करता है। उसके खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज और बजरिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यहीं नहीं पाबंदी के बाद भी हयात के साथ जुलूस निकालने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
आरोपी बिल्डर शातिर किस्म का है जो हलीम मुस्लिम कॉलेज की संपत्ति व वफ्क बोर्ड की संपत्तियों को फर्जी तरीके से बेचने और हड़पने का काम करता है। उसके खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज और बजरिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यहीं नहीं पाबंदी के बाद भी हयात के साथ जुलूस निकालने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

उधर, कानपुर नई सड़क बवाल के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी पर पुलिस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी में है। इसकी फाइल तैयार हो गई है। मंगलवार देर शाम फाइल पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति कर दी। अब एक दो दिन के भीतर डीएम की मुहर लगेगी, जिसके बाद जफर हाशमी पर एनएसए लगेगा।
नई सड़क पर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी बवाल का मुख्य साजिशकर्ता है। साजिश में बिल्डर हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत पांच-छह और आरोपी शामिल थे।

बवाल में अब तक पुलिस 60 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इस बीच हयात जफर हाशमी की जमानत अर्जी कोर्ट खारिज कर चुका है। लिहाजा एसआईटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी एनएसए की फाइल तैयार कर ली। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि हयात पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। हयात के अलावा बिल्डर हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत तीन और आरोपियों पर भी एनएसए लगाया जाएगा।
0 Comments