आइए इनसे मिलो यह हैं डोनाल्ड ट्रंप के जबरा फैन , डोनाल्ड ट्रंप से ! सरकार से मिलने का अनुरोध किया है इनका नाम बुसाकृष्ण है तेलंगाना के जनगांव में रहते हैं सुपर फैन हैं! यहां तक तो ठीक था पर यह इतने बड़े फैन हैं कि इन्होंने ट्रंप की एक आदमकद मूर्ति भी बनवाई है पिछले साल 14 जून को जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने बनवाई थी बुसा ने ट्रम की मूर्ति और अब दूध से अभिषेक भी करते हैं भूसा चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा मजबूत बने रहें और ! पूजा आरती भी करते हैं लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते हैं और हमेशा उनकी तस्वीर अपने पास रखते हैं और कोई भी काम शुरू करने से पहले प्रार्थना करते हैं भूसा के गांव वाले भी उन्हें अब ट्रंप कृष्ण के नाम से पुकारने लगे हैं उनके एक दोस्त बोले! दोस्त रमेश रेड्डी ने बताया कि उसका असली नाम कृष्ण है लेकिन गांव वाले उन्हें ट्रंप नाम से पुकारते हैं!
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर
0 Comments