चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने अपने 21 साल पूरे किए हैं। शनिवार रात को पुरातन छात्र मिलन सम्मेलन में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात कि यहां से निकले छात्र आज देशभर में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
पुरातन छात्र अपने विभाग से जरूर जुड़े रहें। सोशल मीडिया के इस दौरान में पत्रकारिता और भी महत्वपूर्ण हो गई है। प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा की कभी पांच छात्रों से इस विभाग की शुरुआत की थी, आज यहां लंबी लाइन लगी है।
20 साल बाद मिला स्थाई भवन
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि पुरातन छात्र सम्मेलन एक श्रंखला है। हमें इसे नहीं भूलना चाहिए। मौजूद समय में जो छात्र पढ़ रहे हैं उन्हें नई जानकारी मिलती है।
विभाग के पूर्व समन्वयक प्रो. जेके पुंडीर और प्रो. एचसी गुप्ता ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि छात्रों को अनुशासन ही उन्हें मुकाम तक पहुंचाचाता है। एक कभी कमरे से यह विभाग अस्थाई तौर पर 2001 में शुरु हुआ था। आज विभाग अपने नए भवन में है। जहां से पिछले 21 सालों में 500 से ज्यादा छात्र प्रिंट मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल और डिजिटल में अनेक पदों पर हैं।
पढ़ने वाले छात्र आज विभाग के निदेशक
मौजूद समय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नाम स्वतंत्रता सेनानी एवं पत्रकार लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक के नाम पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल रखा गया है। 2016 में यहां स्नातक डिग्री, 2018 में एमफिल और पीएचडी शुरु हुई। 2021 में पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडेक्शन भी शुरु किया गया।
इसी विभाग से पढ़ाई करने वाले डॉ प्रशांत कुमार जिंदल आज विभाग के निदेशक हैं। इससे पहले वह केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार में भी प्रोफेसर रह चुके हैं। डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में संस्थान और भी कीर्तिमान स्थापित करेगा।
कार्यक्रम का संचालन सौम्या जोशी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनुष्का, लक्ष्मी, नैना, सचिन धामा, लोकेश ओर आशीष रहे। कार्यक्रम में डॉ असलम जमशेदपुरी, राकेश कुमार और अन्य रहे।
0 Comments