राष्ट्र सेविका समिति द्वारा तरूणी
महासंगम का आयोजित नोएडा मे सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती
विद्या मंदिर में राष्ट्र सेविका समिति अखिल भारतीय तरूणी प्रमुख सुश्री विजया
शर्मा जी संबोधित किया
अपने संबोधन में कहा की हर
एक नारी हर व्यक्ति को एक लक्ष्य निर्धारित करना और अपने जीवन को दिशा देने
के लिया
कार्य करना चाहिए एक उधारण देते हुए कहा की केरल मे 7 कक्षा की
लड़की ने वेब साईट बनाई और कई लोगों को नोकरी देने कर काम किया हम सब को इस तरह
कार्य को लक्ष्य जो लोगों को प्रेरित करे
भारत मे लड़किओं को शिक्षा की जरूरत जादा आवश्यक है घर की एक लड़की पुरे घर को
शिक्षा और संस्कार
देने का कार्य करती हैं देश मे नारी का गोरव रहा हैं उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए,
इस पिछले दिनों एक मूवी आई है उसको देखना अवश्य देखनी सभी को देखनी चाहिए, दा
कश्मीर फाइल उस से देश मे घटित कई जानकारी मिलेगी,
भारत को हमने माँ मन है एक मां ने जन्म दी और
एक मां ने हम को पाला हैं वह भारत माँ हम ऐसे ही नहीं कहते देश को लिए मानुष को अपने
जीवन मे एक लक्ष्य हो देश के लिया
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम बोलीं - हर
नारी को लक्ष्य बड़ा रखना होना चाहिए बड़े लक्षा के साथ कोई न कोई लक्ष्य
अवश्य मिलेगा नारी शक्ति से प्रेरणा मिलती है नारी अपनी शक्ति से बहुत कुछ कर सकती
हैं राष्ट्र
सेविका समिति की "संस्थापिक" वंदनीय लक्ष्मीबाई केतकर मौसी जी के
जन्म उत्सव पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम मे आरएसएस के उत्तर प्रदेश के
प्रचार प्रमुख कृपा शंकर जी , और नॉएडा
महानगर के सतेंदर जी मौजूद रहे और अध्यक्षा डॉ. प्रतिभा चौधरी शिक्षाविद इंद्रानी
जी, संध्या जी अनिता जोशी जी राष्ट्र सेविका समिति कि बहने रहीं
कार्यक्रम मौजूद रहे
0 Comments